रायपुर। असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ में भानूप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 5 लोगों के नाम का पैनल तैयार किया ...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ में भानूप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 5 लोगों के नाम का पैनल तैयार किया है। इन नामों को केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जा रहा है और केंद्रीय समिति इस पर अंतिम निर्णय करेगी।
पार्टी की चुनाव समिति की आज रायपुर में बैठक हुई। बैठक के बाद उसके बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि इस उपचुनाव के लिए चार सदस्यीय जिसमें सर श्री रामविचार नेताम शिवरतन शर्मा संतोष साहू और रंजना साहू शामिल हैं चुनाव पर्यवेक्षक समिति बनाई गई है। समिति के सदस्यों ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोगों से मुलाकात कर बातचीत की और योग्य प्रत्याशियों के बारे में जानकारियां ली। इस दौरान 17 लोगों का नाम विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी के रूप में सामने आया है।
चुनाव में स्कूटनी के बाद इसमें 5 नामों को अंतिम रूप दिया है। इन नामों को अंतिम निर्णय के लिए केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामलाल कौशिक भी उपस्थित थे।