नई दिल्ली. स्टॉक मार्केट (Stock Market) में आज यानी मंगलवार को अरबपति बिजनेस मैन की अगुवाई वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) स्टॉ...
नई दिल्ली. स्टॉक मार्केट (Stock Market) में आज यानी मंगलवार को अरबपति बिजनेस मैन की अगुवाई वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) स्टॉक एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend) के रूप में ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान 3 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए थे। बीएसई में वेदांता के शेयर मंगलवार की सुबह 10.08 बजे 3.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 302.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 1750 प्रतिशत का डिविडेंड प्रति शेयर के हिसाब से देगी।
निवेशकों को होगा बंपर मुनाफा
एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, “22 नवंबर 2022 को हुई बोर्ड की मीटिंग में तीसरे अंतिम डिविडेंड की मंजूरी दी गई थी। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 17.50 रुपये के हिसाब से डिविडेंड देगी। यानी एक रुपये के फेस वैल्यू पर 1750 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए बुधवार यानी 30 नवंबर 2022 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।”
पहले ही 2 अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है वेदांता
वेदांता लिमिटेड फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए पहले ही 2 अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। कंपनी ने मई 2022 में 31.50 रुपये और जुलाई 2022 में 19.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया है। वेदांता का मार्केट कैप 114192 करोड़ रुपये है।
स्टॉक मार्केट में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 7.41 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। हालांकि, जिस किसी निवेशक ने कंपनी में 6 महीने पहले दांव लगाया होगा उसका इंवेस्टमेंट अमाउंट 3.70 प्रतिशत तक घट गया होगा। साल 2022 में अबतक अनिल अग्रवाल की इस कंपनी के शेयर का भाव 14.75 प्रतिशत तक टूट गया है। बता दें, वेदांता का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 440.75 रुपये है।