गुजरात के मोरबी पुल हादसे के बाद मच्छू नदी में घटना वाली जगह की तलाशी अभियान जारी है. बता दें, इस हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई है. क...
गुजरात के मोरबी पुल हादसे के बाद मच्छू नदी में घटना वाली जगह की तलाशी अभियान जारी है. बता दें, इस हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल हो गए है. एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट राकेश कुमार ने कहा कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं, मोरबी पुल हादसे में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी है. बता दें, 30 अक्टूबर को मोरबी पुल ढहने से 135 लोगों की मौत हो गई है.
तार में लग गये थे जंग: मोरबी पुल हादसे को लेकर पुलिस ने कोर्ट में बयान दर्ज कराते हुए कहा है कि पुल के तारों में जंग लग गये थे, जिस कारण तार कमजोर हो गये थे, इसी कारण इतना बड़ा हादसा हुआ. पुलिस ने कोर्ट से यह भी कहा कि अगर तार की समय रहते मरम्मत की जाती है हादसा टल सकता था. वहीं, हादसे के बाद पुल के रखरखाव के लिए जिम्मेदार ओरेवा कंपनी के मैनेजर समेत 9 लोगों गिरफ्तार किया गया है.
इधर, अमेरिकी स्थित कांग्रेशनल इंडिया कॉकस ने मोरबी पुल हादसे को लेकर गहरी संवेदना जताई है. भारत और भारतीय-अमेरिकियों से जुड़े कॉकस के सह-अध्यक्ष एवं सांसद ब्रैड शेरमैन और सांसद स्टीव चाबोट ने ने कहा कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेशनल इंडिया कॉकस और अमेरिका भारत के साथ हैं. शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने कहा कि घटना को लेकर काफी दुख हुआ है.