नई दिल्ली. पाकिस्तान अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आए दिन किसी न किसी तरह की उल्टी-सीधी हरकत करता रहता है. अब एक बार फिर भारत की जास...
नई दिल्ली. पाकिस्तान अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आए दिन किसी न किसी तरह की उल्टी-सीधी हरकत करता रहता है. अब एक बार फिर भारत की जासूसी करने ड्रोन भेजा था. जिसे गिरा दिया गया है. सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक हेक्सा-कॉप्टर ड्रोन को पंजाब के फिरोजपुर ज़िले के गांधु किल्चा गांव में गिराया. इसे उस इलाके की जासूसी करने भेजा गया था. इसके बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई थी. बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक यहां सघन तलाशी अभियान जारी है. कुछ दिनों पहले ही पंजाब के गुरदासपुर इंडो-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. तब बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया था कि बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में तड़के 4.35 बजे इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसे एक ड्रोन को मार गिराया.