दुर्ग । असल बात न्यूज़।। जिले में शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कचांदुर चिकित्सालय दुर्ग में संविदा स्टॉफ नर्स...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
जिले में शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कचांदुर चिकित्सालय दुर्ग में संविदा स्टॉफ नर्स के 13 पद पर चयनित अभ्यार्थियों की पदस्थापना नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है।
इस की सूची जिले की वेबसाईट ww.durg.gov.in में अपलोड कर दी गई है।इन पदों पर डी एम एफ की निधि से भर्ती की जा रही है।
विस्तृत जानकारी हेतु जिले के वेबसाईट का अवलोकन कर सकते है।