▪️ *पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर चलाया गया विशेष अभियान ▪️ *टीम गठित कर लम्बित प्रकरणो के निराकरण हेतु दिए थे निर्देश ...
▪️ *पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर चलाया गया विशेष अभियान
▪️ *टीम गठित कर लम्बित प्रकरणो के निराकरण हेतु दिए थे निर्देश
▪️ *पुलिस अधीक्षक ने अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारियों व विवेचकों कि प्रसंशा की
दुर्ग, भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
दुर्ग जिले में नवम्बर माह में लम्बित प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसमें वारंटियों की गिरफ्तारी, चालान पेश करने,लम्बित शिकायतों का निराकरण इत्यादि का मामला निपटाया गया। इस अभियान के संचालन के लिए गठित टीम में जिले के सभी अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को शामिल किया गया था। इस बार न्यायालय के समक्ष 1हजार 762 चालान प्रस्तुत किए गए। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने अपराध समीक्षा बैठक में विचार विमर्श के बाद यह अभियान शुरू किया है।
जिसके परिपालन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में अनुभाग वार टीम गठित कर लम्बित प्रकरण का निराकरण किया गया जिसके सार्थक परिणाम हुए l
(1) *पेश चालान
नवम्बर माह में *ज़िले में 1762 चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया * l जिसमें दुर्ग अनुभाग -409 भिलाई नगर अनुभाग- 474 छावनी अनुभाग -455 पाटन अनुभाग- 263 धमधा अनुभाग - 152 में चालान पेश किया गया ।
(2) *चालान तैयार*_
इस माह में *ज़िले में 1549 चालान तेयार किया गया * l जिसमें दुर्ग अनुभाग -375 भिलाई नगर अनुभाग- 442 छावनी अनुभाग -349 पाटन अनुभाग- 220 धमधा अनुभाग - 164 में चालान तैयार किया गया ।
(3)*मर्ग*
इस माह में *ज़िले में 254 मर्ग निराकृत किया गया * l जिसमें दुर्ग अनुभाग -22 भिलाई नगर अनुभाग- 125 छावनी अनुभाग -25 पाटन अनुभाग- 47 धमधा अनुभाग - 34 मर्ग निराकृत किया गया ।
(4) शिकायत
इस माह में *ज़िले में 481 लम्बित शिकायतों का निराकरण किया गया * l जिसमें दुर्ग अनुभाग -37 भिलाई नगर अनुभाग- 92 छावनी अनुभाग -245 पाटन अनुभाग- 55 धमधा अनुभाग - 17 शिकायतों का निराकरण किया गया ।
(5)*वारंटी गिरफ़्तार *
नवम्बर माह में *ज़िले में 758 वारण्ट तामिल किया गया * l जिसमें दुर्ग अनुभाग -137 भिलाई नगर अनुभाग- 196 छावनी अनुभाग -313 पाटन अनुभाग- 74 धमधा अनुभाग -38 में वारंटियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
(6)*मुश्कान अभियान*_
इस माह दुर्ग ज़िले में 81 गुम बालक बालिका महिला पुरुष को विभिन्न राज्यों से दस्तयब कर परिजनों के सुपुर्द कर ख़ुशियाँ लौटाई है l
*अनुभाग वार थाना* _
(१) दुर्ग अनुभाग में कोतवाली दुर्ग ने २६३ चालान पेश और २३६ चालान तैयार किया तथा ७४ वारंटियों की गिरफ़्तारी की l
(२) भिलाई नगर अनुभाग में थाना सुपेला ने १९६ चालान पेश और २०३ चालान तैयार किया तथा ६१ वारंटियों की गिरफ़्तारी की l
(३)छावनी अनुभाग में थाना छावनी ने १६० चालान पेश और १०० चालान तैयार किया तथा १२५ वारंटियों की गिरफ़्तारी की l
(४) पाटन अनुविभाग में थाना उतई ने १०३ चालान पेश और ९३ चालान तैयार किया तथा २२ वारंटियों की गिरफ़्तारी की तथा जामगांव ने ५४ चालान पेश २७ चालान तैयार तथा २६ वारंटी गिरफ़्तार किया l
(५)धमधा अनुविभाग में थाना नंदिनी ने ८२चालान पेश और ८९ चालान तैयार किया तथा धमधा थाना ने २४ वारंटियों की गिरफ़्तारी की l
इसके अतिरिक्त महिला थाना व AJK थाना द्वारा भी लम्बित प्रकरण का निराकरण किया गया है l
उक्त अभियान पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस ग्रामीण अनन्त साहू csp कोतवाली वेभव बैंकर csp भिलाईनगर निखिल रखेजा csp छावनी प्रभात कुमार sdoo पाटन देवांश तथा sdop धमधा संजय पुण्डीर के नेतृत्व में किया गया l
पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारियों व विवेचकों की प्रसंशा की तथा नगद इनाम देने की घोषण की l
पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने पुनः सभी को निर्देशित किया कि इस माह भी लम्बित प्रकरण का निराकरण विशेष अभियान चलाकर करें जिससे वर्ष के अंत में शत प्रतिशत निराकरण रहे l