पेरिस । असल बात न्यूज़।। नए साल से चीन से फ्रांस आने वाले सभी विमान यात्रियों को कोविड-19 निगेटिव जांच रिपोर्ट पेश करनी तथा आगमन पर ...
पेरिस ।
असल बात न्यूज़।।
नए साल से चीन से फ्रांस आने वाले सभी विमान यात्रियों को कोविड-19 निगेटिव जांच रिपोर्ट पेश करनी तथा आगमन पर फिर से जांच करानी अनिर्याव होगी। भारत में भी इस मामले में कड़े उपाय किए हैं।
फ्रांस के परिवहन मंत्री क्लेमेंट ब्यून ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “एक
जनवरी से चीन से आने वाले यात्रियों पर सैनिटरी उपाय लागू किए गए हैं। इसके
तहत उनके फ्रांस आने के लिए 48घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट पेश
करनी तथा आगमन पर फिर से कोविड-19 जांच कराना अनिवार्य होगा।”
उन्होंने कहा कि चीन से आने वाली सभी उड़ानों में मास्क अनिवार्य होगा।
उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बावजूद वहां की
सरकार सख्त कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर एहतियातन यह उपाय
किये गये है।