Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय में प्रमाण पत्र कोर्स का समापन समारोह

भिलाई। असल बात न्यूज़।।  स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय गणित विभाग एवं द्रोणाचार्य आई.ए.एस.  एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में प्रत...

Also Read

भिलाई।

असल बात न्यूज़।। 

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय गणित विभाग एवं द्रोणाचार्य आई.ए.एस.  एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु आयोजित पंद्रह दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का समापन सत्र सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप से रूचिता नायडू परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित हुईं। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में द्रोणाचार्य आई.ए.एस एकेडमी के डायरेक्टर गिरीश हरमुख व श्री सौरभ श्रीवास्तव फैकल्टी  गणित द्रोणाचार्य आई.ए.एस. एकेडमी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम प्रभारी सहायक प्राध्यापक मीना मिश्रा विभागाध्यक्ष गणित ने पंद्रह दिन चलने वाले प्रमाण पत्र कोर्स के उभरे बिंदुओं को प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया व बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा दिलाने वाले विद्यार्थियों को इस कोर्स से निश्चित रूप से लाभ होगा, वे निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगे। इसके लिए उन्होंने आई.ए.एस. एकेडमी द्रोणाचार्य को धन्यवाद प्रेषित किया।

अपने उदबोधन में रचिता नायडू परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया विद्यार्थियों को तनाव में पढ़ाई नहीं करना चाहिए इससे पढ़ा हुआ याद नहीं रहता पढ़ने के लिये शांत मन का होना आवश्यक है। आप एक लक्ष्य निर्धारित करके चलिए इससे दुविधा नहीं होती आपके पास प्लान ए है तो पूरी शक्ति उसे प्राप्त करने में लगायें। सतर्कता के साथ प्रतिदिन अध्ययन करने से कोई भी लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा। यदि हम प्रतिदिन अनुशासित होकर व स्वयं के प्रति ईमानदार रहकर नियमित रूप से पढ़ाई करते हैं तो हमें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। 

अपने अध्यक्षीय उदबोधन में डॉ. हंसा शुक्ला ने गणित विभाग की सराहना करते हुए कहा इस प्रकार के कोर्स से विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, लगन की आवश्यकता है। कोचिंग करने से विद्यार्थी पढ़ने में नियमित रहते हैं, विषय की तैयारी कैसे करना है, किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते हैं इसका पता चलता है पर जब तक विद्यार्थी कड़ी मेहनत नहीं करेंगे सफलता अर्जित नहीं कर सकते।

पंद्रह दिन चलने वाले इस प्रमाण पत्र कोर्स में अंतिम दिन परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को पुरूष्कृत किया गया। जिनका विवरण निम्न प्रकार है -

सर्वश्रेष्ठ अंक- प्रमोद कुमार एम.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर संदीप कुमार एम.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर, मधुपटवा एम.एस.सी तृतीय वर्ष स्ंाकाय में प्रथम- हर्षदास वैष्णव बी.ए. अंतिम वर्ष छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान में सर्वाधिक अंक प्रमोद कुमार एम.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर, गणित में सर्वाधिक अंक दीपाली एम.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर गणित । प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने द्रोणाचार्य आई.ए.एस के सौजन्य से संदीप कुमार एम.एस.सी तृतीय सेमेस्टर ने अपने विचार रखते हुए बताया इस प्रकार केे कार्यक्रम से प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिये मार्गदर्शन मिलता है। कार्यक्रम एक माह तक आयोजित करने की बात कही।  

नम्रता देवनाथ बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष ने बताया प्रतियोगी परीक्षा के नाम से मुझे डर लगता था पर प्रमाणपत्र कोर्स करने से यह भय समाप्त हो गया। महाविद्यालय को इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए।

कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती एकता पांडे सहायक प्राध्यापक गणित एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती कामनी वर्मा सहायक प्राध्यापक गणित ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक गणित, लीना रावटे का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में सभी संकाय के प्राध्यापक व विद्यार्थी सम्मलित हुए।