रायपुर । असल बात न्यूज़।। विधानसभा में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीव मनोज मंडावी और पूर्व विधायक स्वर्गीय दीपक कुमार पटेल को श्रद्ध...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
विधानसभा में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीव मनोज मंडावी और पूर्व विधायक स्वर्गीय दीपक कुमार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में स्पीकर चरणदास महंत ने दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री मंडावी और श्री पटेल अत्यंत सरल और मिलनसार व्यक्ति थे तथा युवावस्था से ही समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े हुए थे। इन्होंने अपने क्षेत्र में जो सेवाएं दी हैं उसे हमेशा याद किया जाता रहेगा।