रायपुर । असल बात न्यूज़।। लगभग 7 किलो गांजा लेकर बांद्रा बेचने जाने के लिए निकला आरोपी रायपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया। आरोपी अंतर...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
लगभग 7 किलो गांजा लेकर बांद्रा बेचने जाने के लिए निकला आरोपी रायपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया। आरोपी अंतर राज्य गांजा तस्कर बताया जा रहा है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से लगभग ₹70000 का गांजा जप्त किया गया है।मंडल टास्क टीम, रेसुब पोस्ट रायपुर द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे अभियान''ऑपरेशन नारकोस'' के तहत यह सफलता मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री अमिय नंदन सिन्हा, महानिरीक्षक रेसुब बिलासपुर महोदय, तथा श्री संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर से प्राप्त दिशा निर्देशों कीअनुपालन में रेसुब पोस्ट रायपुर के निरीक्षक एम के मुखर्जी, मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक ए जेड चौधरी, सउनि डी.के. वर्मा, प्र.आ. व्ही सी बंजारे ,आ. एस के गिरी और आ. देवेश सिंह, की सयुंक्त टीम के साथ मुखबिर सूचना पर रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेट फार्म नंबर 02,03 बिलासपुर छोर पहुंचे जहां शौचालय के पास एक व्यक्ति एक मेहरून चेक रंग का पिठ्ठू बैग के साथ बैठा हुआ मिला पुछने पर अपना नाम पता- टिंकु सिंह, पिता- सूरजपाल, उम्र -30 साल, निवासी- ग्राम अकिलाबाद, पोस्ट बहुआ, तहसील बिंदकी,थाना- ललौली, जिला-फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) बताया जिसके पास रखें मेहरून चेक कलर का पिट्ठू बैग में हरा रंग के प्लास्टिक बैग में पॉलिथीन में भरे हुए भुरे रंग के सेलो टेप में लपेटकर 07 पैकेट मादक पदार्थ गांजा प्रत्येक पैकेट का वजन 1-1 किलोग्राम, जिसका कुल वजन-07 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला जिसकी कुल कीमत 70,000/- (सत्तर हजार रूपए) उक्त आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि बरामद गांजा को रेल मार्ग से बेतवा एक्सप्रेस से बांदा (उ. प्र.) बेचने के लिये जाने वाला था और पकडा गया।