रायपुर। असल बात न्यूज़।। आरक्षण का मुद्दा विधानसभा में भी आज जमकर सरगर्म हो रहा है। सदन में प्रश्नकाल के पश्चात पक्ष और विपक्ष के सदस्य...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
आरक्षण का मुद्दा विधानसभा में भी आज जमकर सरगर्म हो रहा है। सदन में प्रश्नकाल के पश्चात पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने इस मुद्दे पर कई विषयों को सदन में उठाया। वरिष्ठ सदस्य मोहन मरकाम ने कहा कि आरक्षण विधायक पर हस्ताक्षर नहीं होने से राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के भारी शोरगुल के चलते सदन की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा।
इस दौरान सदन में पक्ष और विपक्ष के कई सदस्य खड़े हो गए और जमकर हो हल्ला होने लगा।इस दौरान विपक्ष के सर्व श्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा कृष्णमूर्ति बांधी,इत्यादि खड़े हो गए और उधर से भारी शोर-शराबा होने लगा। वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आरक्षण पर जो रिपोर्ट आई है उसे सदन के पटल पर रखा जाना चाहिए।
तो वहीं सत्तापक्ष से सर्व श्री मोहन मरकाम , अरुण वोरा, कुलदीप जुनेजा श्रीमती संगीता सिन्हा जी ममता चंद्राकर इत्यादि खड़े हो गए और आरक्षण के मुद्दे पर अपनी बात रखने लगे।