*मध्य रेलवे के कोपरगांव एवं कान्हेगांव रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य एवं कोपरगांव रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा र...
*मध्य रेलवे के कोपरगांव एवं कान्हेगांव रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य एवं कोपरगांव रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
मध्य रेलवे के सोलापुर रेल मण्डल के कोपरगांव एवं कान्हेगांव रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य एवं कोपरगांव रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा। यह नॉन इंटर लोकिंग का कार्य दिनांक 20 से 25 जनवरी, 2023 तक किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
*देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ* :-
01. दिनांक 26 एवं 27 जनवरी, 2023 को श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापुर) से चलने वाली 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 28 एवं 29 जनवरी, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया- श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापुर) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ* :-
01. दिनांक 26 जनवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-बल्हारशाह जंक्शन-काजीपेट जंक्शन- सिकंदराबाद जंक्शन- वाडी जंक्शन- दौंड जंक्शन होकर पुणे पहुचेगी ।
02. दिनांक 27 जनवरी, 2023 को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-बल्हारशाह जंक्शन-काजीपेट जंक्शन- सिकंदराबाद जंक्शन- वाडी जंक्शन- दौंड जंक्शन होकर पुणे पहुचेगी ।
03. दिनांक 28 जनवरी, 2023 को पुणे से चलने वाली 12221पुणे- हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पुणे-दौंड जंक्शन-वाडी जंक्शन-सिकंदराबाद जंक्शन- काजीपेट जंक्शन- बल्हारशाह जंक्शन होकर नागपुर पहुचेगी ।
*देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ*:-
01. दिनांक 28 जनवरी, 2023 को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस साईनगर शिर्डी से 05 घंटे देरी से रवाना होगी ।
02. दिनांक 28 जनवरी, 2023 को साईनगर शिर्डी से चलने वाली 22893 साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस साईनगर शिर्डी से 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।