Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा सामुदायिक सेवा का क्रियान्वयन

  भिलाई । असल बात न्यूज़।।  सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग द्वारा सरकारी प्राथमिक विद्यालय, रूआबांधा  में सामुदायिक...

Also Read

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग द्वारा सरकारी प्राथमिक विद्यालय, रूआबांधा  में सामुदायिक सेवा "ज्ञानदान" का आरंभ किया गया है। यह शैक्षणिक सत्र अगस्त 2022 से फरवरी 2023 तक लिया जाएगा। इस सामुदायिक सेवा के अंतर्गत, विद्यार्थियों को ना सिर्फ पाठ्यक्रम  बल्कि जीवन की वास्तविकता से भी अवगत कराया जा रहा है।

विद्यार्थियों में रुचि पैदा करने के लिए और  जीवंत उदाहरण देने के लिए अर्थशास्त्र विभाग की स्नातक की छात्राएँ - सुकन्या जेना (विषय-गणित), चेतना शिंदे (विषय- पर्यावरण अध्ययन), हर्षिता  जोल्हे (विषय- अंग्रेजी) और दिव्या सिंह (विषय-हिन्दी), पावर पाइंट प्रेजेंटेशन" के जरिए पढ़ा रही हैं ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई को वास्तविकता से जोड़ सकें और सीखने की उम्र में खुद में  बौद्धिक क्षमता विकसित कर सकें।

विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्रीमती सरिता मंदारे, श्रीमती पुष्पा लता तिवारी एवं श्री नागेन्द्र मराबी के सराहनीय सहयोग से यह कार्यक्रम  शान से आगे बढ़ रहा है। सेंट थॉमस कॉलेज के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ. जोशी वर्गीस और प्राचार्य डॉ.  एम   जी रोईमोन ने प्राथमिक विद्यालय को प्रदान की जा रही इस सेवा की सराहना की है। इस सेवा के सुचारू रूप से संचालन के लिए अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मरियम जैकब, संकाय  सहायक अध्यापक डॉ. अपर्णा घोष, डॉ. किरण बाला दास, और श्रीमती भावना चंद्रकांत देवांगन द्वारा निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन किया जा रहा है ।