साल का पहला दिन अपने साथ कई सारी उम्मीदों को लेकर आता है। लोग साल के पहले दिन कोशिश करते हैं कि वह सभी अच्छी चीजों को करें ताकी साल भर उ...
साल का पहला दिन अपने साथ कई सारी उम्मीदों को लेकर आता है। लोग साल के पहले दिन कोशिश करते हैं कि वह सभी अच्छी चीजों को करें ताकी साल भर उनके साथ सब कुछ अच्छा-अच्छा होता है। ऐसे में साल की पहली सुबह को खास और एनर्जेटिक बनाने के लिए आप अपनों को गुड मॉर्निंग विश भेज सकते हैं। यहां देखिए हिंदी में लिखी गुड मॉर्निंग विशेज...
1) नए साल का हर एक लम्हा खास होता है,
लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ो ईश्वर सबके साथ होता है।
गुड मॉर्निंग
2) कल चाहे कितना भी बुरा था, बीत गया।
आपको नई सुबह की शुभकामनाएं।
3) नए साल की पहली सुबह हो गई...
उठिए और भगवान को
इस खूबसूरत जिन्दगी के लिए धन्यवाद कीजिए।
सुप्रभात
4) नया दिन है, नई बात करो,
कल चाहे हारे थे, आज नई शुरुआत करो।
5) नए साल पर लक्ष्य बनाकर मेहनत करके दिखाओ,
अपने अंदर के छुपे हीरों से पूरी दुनिया को मिलवाओ।
गुड मॉर्निंग
6) कुछ ऐसा कर कि साल बीत जाने के बाद पछताना ना पड़े,
दुखी और मायूस होकर कोई नया साल मनाना ना पड़े।
गुड मॉर्निंग
7) जिन्दगी में कुछ गलत हुआ है तो घबराना मत
दूध के फटने पर वही घबराता है जिसे पनीर बनाना नहीं आता!
गुड मॉर्निंग
8) नव वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश,
हर दिन आये आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष।
गुड मॉर्निंग
9)नया साल लाए सुख अपार,
नया साल मुबारक हो आपको बार-बार।
गुड मॉर्निंग
10) अपने आप पर काम करना शुरू करो बांकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा।
गुड मॉर्निंग