महासमुंद. बसना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने लग्जरी कार से 20 लाख रुपये का 100 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही तस्करी कर रहे 3 आरोपियों...
महासमुंद. बसना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने लग्जरी कार से 20 लाख रुपये का 100 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही तस्करी कर रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 नग मोबाइल, 1 सेंट्रो कार जब्त कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
बता दें कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, वाहन क्रमांक CG 04 4B 8089 से कुछ लोग गांजा लेकर जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने ग्राम कुरचुंडी के पास ओड़िशा से आ रही कार को रोककर तलाशी ली. कार में 3 लोग डमरुधर साहू, वासुदेव साहू और सुभाष साहू निवासी झारबंद ओड़िशा सवार थे. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार मे सीट के नीचे 30 पैकेट और कार की डिक्की से 70 पैकेट गांजा मिला. पुलिस ने गांजे का वजन किया तो 100 किलो निकला. जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है. पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.