लखनऊ. एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिए मिले एक व्यक्ति ने एक महिला से तीन लाख रुपए ठग लिए. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि अक्टूबर 2021 मे...
लखनऊ. एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिए मिले एक व्यक्ति ने एक महिला से तीन लाख रुपए ठग लिए. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि अक्टूबर 2021 में अरेंज मैरिज करने वाली वेबसाइट के जरिए उसकी वाराणसी के आरोपी नंद लाल यादव से मुलाकात हुई थी.
नंदलाल महिला से बात करता रहा और उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा और लड़की के परिवार ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. आरोपी ने पीड़िता के संपर्क में रहकर उसका विश्वास जीत लिया और बाद में पैसे की मांग की जो उसके दोस्त को किसी जरूरी काम के लिए चाहिए था.