Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बाघ, तेंदुआ और भालुओं के रिहायशी इलाको में घुसने के सिलसिला जारी,6 से अधिक मवेशियों का किया शिकार, वन परिक्षेत्र में करीब 30 टाइगर का मूवमेंट

  मध्यप्रदेश : शहडोल जिले के ब्यौहारी और जयसिंहनगर के रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों के घुसने की वारदातें इन दिनों तेजी से बढ़ रही हैं. बाघ,...

Also Read

 


मध्यप्रदेश : शहडोल जिले के ब्यौहारी और जयसिंहनगर के रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों के घुसने की वारदातें इन दिनों तेजी से बढ़ रही हैं. बाघ, तेंदुआ और भालुओं के रिहायशी इलाको में घुसने के सिलसिला जारी है. जयसिहंगर वन परिक्षेत्र के टेटका ग्राम में बाघ (tiger) दिखा है. अब उत्तर वन मंडल वन परिक्षेत्र अमझोर सीधी चौकी के सरहदपुर में बाघ ने मवेशियों को खा गया. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

इन दिनों ब्यौहारी जयसिंहनगर (Beohari Jaisinghnagar) वन परिक्षेत्र में 30 टाइगरों मूवमेंट की सूचना है. इसकी पुष्टि करते हुए शहडोल सीसीएफ एलएल उईके (ccf ll uike) ने बताया कि सीधी संजय टाइगर और उमरिया रिजर्व टाइगर बाधवगढ़ में बाघों की बढ़ी संख्या के चलते लगातार मूवमेंट बना हुआ है. इन पर वन विभाग की नजर है. पिछले 4-5 दिनों से ब्यौहारी और जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में अलग-अलग बाघों का रिहायशी इलाके में विचरण कर रहे है. बाघ अभी तक 6 से अधिक मवेशियों को मार चुके है.


Big Breaking: एमपी में जिला पंचायत अध्यक्ष का वेतन भत्ता बढ़ा, सीएम शिवराज ने की घोषणा, अब इतने रुपए मिलेंगे, सहकारिता मंत्री ने दी जानकारी

शहडोल सीएसएफ एलएल उईके के अनुसार ब्यौहारी और जयसिहंनगर वन परिक्षेत्र में लगभग 30 टाइगर विचरण कर रहे हैं. सीधी संजय टाइगर और उमरिया बांधवगढ़ रिजर्व टाइगर में बाघों की संख्या बढ़ी है. जिसके चलते इधर घूम रहे हैं. अभी तक इन्होंने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. लगभग 7 मवेशियों को मारा है. जिसके परीक्षण के दौरान उनको मुआवजा प्रक्रिया की गई है. बाघ के रिहायशी इलाके में घूमने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. ग्रामीण को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.