रांची, झारखंड के धनबाद के हाजरा स्थित एक क्लीनिक में आग लग जाने से 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि धनबाद के टेलिफोन एक्...
रांची, झारखंड के धनबाद के हाजरा स्थित एक क्लीनिक में आग लग जाने से 6 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि धनबाद के टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा क्लीनिक में कल देर रात दो बजे आग लग गई जिसमें क्लीनिक संचालक डॉ विकास हाजरा और उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा समेत छह लोगों की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि जब डॉक्टर विकास हजरा सहित अन्य लोग अपने कमरे में सोए हुए थे तभी आग लगी और घर में धुआं भर जाने के कारण दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि हाजरा क्लीनिक में जब यह आग लगी तब करीब 25 मरीज क्लीनिक में भर्ती थे। इस घटना के बाद सभी मरीजों को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है।