Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ज़िले में हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाया गया 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह

   विधायक, धरसींवा श्रीमती अनिता शर्मा ने धमतरी के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि किया ध्वजारोहण छह प्लाटून द्वारा मार्च पास्ट, सांस्कृति...

Also Read

 


 विधायक, धरसींवा श्रीमती अनिता शर्मा ने धमतरी के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि किया ध्वजारोहण


छह प्लाटून द्वारा मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभागीय झांकियों ने दर्शकों में किया उत्साह का संचार

धमतरी.  धमतरी ज़िले में आज 74 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाया गया। ज़िला मुख्यालय के स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में विधायक, धरसींवा श्रीमती अनिता शर्मा ने सुबह ठीक नौ बजे बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान और  राज्य गीत, के बाद मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मा ने कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी और पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के साथ परेड का निरीक्षण किया । उन्होंने इस अवसर पर  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।  संदेश वाचन के बाद हर्ष फायर और एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए । आज के समारोह का आकर्षण रहा 6 प्लाटून द्वारा ताल से ताल मिलाकर  किया गया मार्च पास्ट। ज़िले के ... शहीद के परिजनों का सम्मान शाल और श्रीफल से मुख्य अतिथि ने किया।
इसी तरह स्कूली बच्चों का रंग बिरंगी पोशाक में प्रस्तुति जिसमे देशभक्ति का जज्बा और छत्तीसगढ़ी और मिजो नृत्य ने समारोह में मौजूद लोगों को बांधे रखा।
यही नहीं इन आकर्षक प्रस्तुतियों  के बाद 14 विभाग द्वारा शासन की महती योजनाओं को जीवंत रूप देते झांकियों का प्रदर्शन भी दर्शक दीर्घा में उत्साह का संचार कर गया।
 समारोह में मार्च पास्ट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और झांकी में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आए प्रतिभागियों  को मंच से सम्मानित किया गया।  मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मा ने जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 67 अधिकारी कर्मचारियों और अन्य  लोगों को भी  प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया।
       गणतंत्र दिवस के मौके पर आज आयोजित मुख्य समारोह में  विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, महापौर श्री विजय देवांगन,  दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष श्री मोहन लालवानी, ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष श्री निशु चंद्राकर, निगम  सभापति श्री अनुराग मसीह, जनपद अध्यक्ष धमतरी श्रीमती गूंजा साहू, धमतरी मंडी अध्यक्ष श्री ओंकार साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तारिणी चंद्राकर, श्री खूब लाल ध्रुव,श्री मनोज साक्षी, श्रीमती कविता बाबर, सुश्री कांति कंवर, श्रीमती मीना बंजारे, श्रीमती कुसुमलता सहित पार्षदगण , श्री शरद लोहाणा, अन्य गणमान्य नागरिक, बच्चे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया अन्य अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।