Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नेन्द्रगढ़ सीएमओ को कारण बताओ नोटिस

  शहर में साफ-सफाई और अलाव की व्यवस्था में लापरवाही का मामला  रायपुर,  कलेक्टर पी.एस.ध्रुव ने मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में साफ-सफाई और...

Also Read

 

शहर में साफ-सफाई और अलाव की व्यवस्था में लापरवाही का मामला 

रायपुर,  कलेक्टर पी.एस.ध्रुव ने मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में साफ-सफाई और अलाव व्यवस्था की व्यवस्था में लापरवाही बरतने के मामले में सीएमओ श्री इसहाक खान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर श्री धु्रव सुबह 6 बजे मनेन्द्रगढ़ के खेडिया टाकिज तिराहा बसस्टेण्ड चौक पानी टंकी चौक हजारी चौक पहुंचकर  साफ-सफाई की व्यवस्था जायजा लेने के दौरान बस स्टैण्ड में व्याप्त गंदगी और वहां यात्रियों के लिए अलाव की व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताई और इस लापरवाही के लिए सीएमओ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। 

कलेक्टर ने कहा कि मनेन्द्रगढ़ बस स्टेण्ड में प्रातः 4 बजे से बसो का परिचालन प्रारंभ हो जाता है। यात्रियों का अलसुब्ह 4 बजे से ही बसस्टेण्ड में आवागमन होने लगता है। ठंड व शीत लहर को देखते हुए अलाव की व्यवस्था शाम 5 बजे से सुबह 7 बजे तक कराने के पूर्व में निर्देश दिये थे। कलेक्टर ने निर्देश के पालन में लापरवाही बरतने के मामले में नाराजगी जताई। उन्होंने काष्टगार मनेन्द्रगढ़ वनमंडलाधिकारी वनमंडल मनेन्द्रगढ़ श्री पटेल को तुरंत जलाउ लकड़ी, अलाव जलाने हेतु उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर को नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों के द्वारा समय पर वेतन भुगतान नही होने, दस साल की सेवा पूर्ण होने के उपरांत भी क्रमोन्नत नहीं देने की शिकायत पर नगर पालिका अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अपनी मौजूदगी में बसस्टेण्ड चौक में अलाव जलवाया और उपस्थित लोगों शहर की सफाई व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया।