रायपुर। असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ शाखा रायपुर के द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। स...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ शाखा रायपुर के द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने ध्वजारोहण किया। बसंत पंचमी के शुभ दिन आयोजित इस कार्यक्रम में प्रारंभ में संघ कार्यालय में मां सरस्वती की पूजा अर्चना भी की गई।
कर्मचारी संघ के द्वारा जिला न्यायालय में गणतंत्र दिवस समारोह प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। यहां गणतंत्र दिवस पर्व परंपरानुसार इस साल भी आयोजित किया गया।बसंत पंचमी के शुभ दिन जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा संघ कार्यालय में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायालय रायपुर के कर्मचारियों के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।
वहीं हमारे सफाई कर्मचारी भाइयों एवं बहनों को भी सम्मानित किया गया।