शहडोल: मध्यप्रदेश प्रदेश से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। मध्य प्रदेश के शहडोल से जिले से मिल रही इस खबर के मुताबिक सोहागप...
शहडोल: मध्यप्रदेश प्रदेश से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। मध्य प्रदेश के शहडोल से जिले से मिल रही इस खबर के मुताबिक सोहागपुर ईस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) क्षेत्रान्तर्गत धनपुरी खदान के (धनपुरी यूजी माइंस) के अंदर हादसा हो गया है।
बताया जाता है कि कोयला और कबाड़ चोरी करने के मंसूबे से माइंस के अंदर प्रवेश करने वाले चार युवकों की माइंस के अंदर ही मौत हो गई है।
आशंका जताई जा रही है कि जहरीली गैस के रिसाव से दम घुटने के कारण यह हादसा हुआ। सूचना लगने के बाद कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक पुलिस और कालरी की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।