रायपुर। असल बात न्यूज़।। खैरागढ़ की विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने विधानसभा में आज अपना पहला सवाल किया। इस दौरान सदन में आसंदी से ...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
खैरागढ़ की विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने विधानसभा में आज अपना पहला सवाल किया। इस दौरान सदन में आसंदी से स्पीकर के साथ कई सदस्यों ने उन्हें सवाल करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्पीकर ने विभागीय मंत्री को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि नई सदस्य हैं उनके सवालों का पूरा जवाब आना चाहिए जिससे वे संतुष्ट हो सके। सदस्य श्रीमती यशोदा वर्मा ने जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में सवाल पूछा।
सदस्य श्रीमती यशोदा वर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान यह सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि जिला खैरागढ़ क्षेत्र 1 घंटे में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हजारों की गुणवत्ता कैसी है यहां इसके अंतर्गत कितने कार्य स्वीकृत किए गए हैं तथा इन स्वीकृत कार्यों मैं से कितने कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने इसमें यह भी सवाल उठाया कि यहां जो कार्य किए जा रहे हैं उसमें कौन सी कंपनी के पाइप का उपयोग किया जा रहा है और क्या इसकी गुणवत्ता की जांच की गई है।
इसका जवाब देते हुए विभागीय मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने बताया कि खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में जल जीवन मिशन के योजना के अंतर्गत विकासखंड खैरागढ़ के 217 ग्राम व विकासखंड छुई खदान के 321 ग्राम में कुल मिलाकर 438 ग्रामों में कार्य स्वीकृत किया गया है। इसमें से 48 ग्रामों में कार्य पूर्ण किया गया है एवं 281 में कार्य चल रहा है।