यह कार्यक्रम बिलासपुर के होटल रेड डायमंड में रखा गया है जहाँ शो का ग्रैंड फिनाले राउंड और अवार्ड सेरेमनी भी सम्पन्न होगा इस पूरे कार्यक्र...
यह कार्यक्रम बिलासपुर के होटल रेड डायमंड में रखा गया है जहाँ शो का ग्रैंड फिनाले राउंड और अवार्ड सेरेमनी भी सम्पन्न होगा इस पूरे कार्यक्रम के बीच हर्शाली मल्होत्रा उपस्थित रहेंगी साथ ही छत्तीसगढ़ के जाने माने कलाकार भी उपस्थित रहेंगे । इस कार्यक्रम स्टूडियो राउंड एम एस प्रोडक्शन एंड कंपनी में लिया गया है स्टूडियो राउंड में पास हुवे कलाकारों को राज्यस्तरीय मंच प्रदान किया जाएगा तथा उनकी कला को प्रदर्शित किया जाएगा । साथ ही जो अपने कर्यो में एक मुकाम हाशिल कर चुके है तथा छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा रहे है ऐसे कलाकारों को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा साथ कार्यक्रम स्थल पर मनोरंजन, फ़ूड तथा सैल्फ़ी स्पॉट की व्यवस्था भी की गई है इस कार्यक्रम भव्य का आयोजन अंशु सिंह तथा महेश शर्मा के द्वारा किया गया है ।