00 भारत और दूसरे मैच में बड़ा दकर जीत सकता है तीन मैचों की श्रृंखला 00 गेंदबाजों और निचले क्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर हो सकती ...
00 भारत और दूसरे मैच में बड़ा दकर जीत सकता है तीन मैचों की श्रृंखला
00 गेंदबाजों और निचले क्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर हो सकती है थोड़ी चिंता
00 पिछले मैच में भारत की जीत में शुभ्मन गिल के दोहरे शतक कर रहा है बड़ा योगदान, इस मैच में भी किसी खिलाड़ी को खड़ा करना होगा बड़ा स्कोर
00 श्रेयस अय्यर नहीं खेल रहे हैं
00 याद रखना होगा कि पहले मैच में न्यूजीलैंड जीत तक पहुंच गई थी लेकिन ब्रेसवेल के अंतिम ओवर में आउट हो जाने से जीत उसके मुंह से छिन गई
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
00 नवा रायपुर से सीधे अशोक त्रिपाठी
इस समय सुबह के 9:00 बज रहे हैं। रात में तापमान कुछ कम था लेकिन जैसे जैसे दिन बढ़ता जा रहा है यहां धूप खुल गई है। धूप चटक नहीं है लेकिन इतनी तेज जरूर है कि आपको गर्म कपड़े पहने जरूरत नहीं पड़ेगी। आसमान साफ है। रायपुर में छत्तीसगढ़ के दूसरे तमाम जिलों के अपेक्षा तापमान हमेशा कुछ अधिक रहता है और आज भी यहां तापमान 32 डिग्री के आसपास बना हुआ है। यहां भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच होने जा रहा है। इस मैच का रोमांच खेल प्रेमियों में सिर चढ़कर बोल रहा है। हम देख रहे हैं कि खेल प्रेमियों की भीड़ सुबह से ही,स्टेडियम के आसपास पहुंचने लगी है। लोग यहां का ताजा नजारा देखने के लिए भी पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ में यह पहला इंटरनेशनल वनडे मैच होने जा रहा है। हम कह सकते हैं कि यहां के लोगों ने अभी तक टेलीविजन पर ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों को देखा है और अब उन्हें यह मैच सीधे देखने का अवसर मिल रहा है इसलिए भी खेल प्रेमी में इस मैच को लेकर काफी अधिक उत्सुकता और रोमांच दिख रहा है। यहां के खेल प्रेमी राहुल शर्मा, विराट कोहली, शुभ्मन गिल को पहली बार सीधे खेलते हुए देख सकेंगे। हम आपको एक बात और बता दें कि खेल प्रेमियों में इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैच को लेकर तो उत्सुकता है ही इस मैच में किसकी जीत हार होगी इस पर भी अनुमानों का दौर शुरू हो गया है। ज्यादातर खेल प्रेमी भारत को यहां जीतते हुए देखना चाहते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कल यहां जमकर प्रैक्टिस की है और खूब पसीना बहाया है। दोनों टीम के खिलाड़ी दो दिन पहले से ही यहां पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी यहां पहुंच गए हैं तो उत्साहित खेल प्रेमियों में इन खिलाड़ियों की एक झलक पाने को लेकर भी उत्सुकता दिख रही है और नवा रायपुर में ये खिलाड़ी जहां ठहरे हुए हैं उसके आसपास भी लोगों खासतौर पर युवाओं की भीड़ दिख रही है। लेकिन यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कड़ी की गई है कि कोई भी खिलाड़ियों के आसपास तक नहीं पहुंच सकता।
भारत-न्यूजीलैंड के तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच डे नाइट का मैच यहां नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर लगभग 1:30 बजे से शुरू हो जाएगा। दोनों टीम के कप्तानों ने यहां प्रैकस की है और ग्राउंड में पिच को देखा है और अनुमान लगाने की कोशिश की है कि खेल के दौरान इसका स्वभाव कैसा रह सकता है। निश्चित रूप से इसका अनुमान लगाने की जरूर कोशिश की गई होगी कि अब पिच बैटिंग के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है अथवा पहले बॉलिंग करने वाले के लिए मददगार साबित होगी। वैसे इस स्टेडियम का जो पिछला अनुभव रहा है यहां ताबड़तोड़ रन बनाए गए हैं। और इस बार भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सकता है। जो टीम पहले खेलेगी उसे जीत हासिल करने के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा।
जिन लोगों की भारत और न्यूजीलैंड का पिछले मैच पर नजर रही है वे जानते होंगे कि यह दोनों टीमें बड़ा स्कोर करने में सक्षम है।नवा रायपुर स्टेडियम की पिच अब तक रही है बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त।,इस स्टेडियम में बने हैं हमेशा बड़े स्कोर। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज भी यहां बड़ा स्कोर बनता देख सकेगा और दर्शकों को बेहतर मैच देखने को मिलेगा। इसको लेकर अटकलें लगाई जा रहे हैं कि यहां मैच में जो पहले बल्लेबाजी करेगी उस टीम को फायदा मिल सकता है अथवा बॉलिंग करने वाली टीम को। ज्यादातर लोगों का इस मामले में मानना है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिल सकता है फायदा। शाम की अपेक्षा दिन में पिच सुखी रहने की संभावना, शाम के बाद और पढ़ने से गेंद ले सकती है टर्न । भारत के पास उम्दा और अनुभवी बल्लेबाजों की भरमार। और कप्तान विराट कोहली का बल्ला लंबे समय से नहीं चल रहा है लेकिन यहां उम्मीद किए जा रहे हैं कि उनका भी बल्ला चलेगा। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण को माना जा रहा है अपेक्षाकृत कमजोर , लेकिन पिछले मैच में लिखा है खासा दम खम। प्रशंसकों को उम्मीद रायपुर में कप्तान राहुल शर्मा, शुभ्मन गिल, के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली की अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। वैसे हम आपको बता रहे हैं कि न्यूजीलैंड भी बल्लेबाजी में कहीं कमजोर नहीं है और उसके मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेसवेल ने भी बरसाया है हैदराबाद में छक्का, चौका ।इस तरह से दोनों टीमें बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम है। दोनों टीमों की गेंदबाजी भी है दमदार और मध्यक्रम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम है।
यहां हमारे पास यह भी जानकारी आ रही है कि टिकट नहीं मिलने से लाखों क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हुई है। नवा रायपुर में यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो रहा है। छत्तीसगढ़ के लोगों का भी क्रिकेट मैच पसंदीदा गेम है। देश के दूसरे स्थानों की तरह यहां भी खेल प्रेमी अपने दूसरे काम छोड़कर केट मैच देखने में लग जाते हैं। ऐसे में जब अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला क्रिकेट मैच हो यहां हो रहा है तो सभी खेल प्रेमियों ने इसका टिकट हासिल करने जी तोड़ मेहनत की है लेकिन सबको है टिकट हासिल नहीं हो सकी है। टिकट नहीं मिलने से बड़ी संख्या में लोगों को निराश देखा जा रहा है और अंतिम समय तक टिकट के लिए प्रयास जारी रहने की भी खबर है।