कैलिफोर्निया, अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के गोशेन में हुई गोलीबारी में एक शिशु सहित छह लोगों की मौत हो गयी है। यह जानकारी तुलारे का...
कैलिफोर्निया, अमेरिका में कैलिफोर्निया
राज्य के गोशेन में हुई गोलीबारी में एक शिशु सहित छह लोगों की मौत हो गयी
है।
यह जानकारी तुलारे काउंटी शेरिफ माइक बॉड्रीक्स ने दी।
श्री बॉड्रीक्स ने पत्रकारों से कहा कि इस घटना में कुल छह लोग मारे गए और इनमें एक 17 वर्षीय महिला और उसका छह महीने का बच्चा था।
पुलिस ने कहा कि वे इस मामले में दो संदिग्धों की तलाश कर रहे है।