दुर्ग,भिलाई । असल बात न्यूज़।। पूर्ण भक्ति पूर्ण, ओजपूर्ण गरिमामय, भगवान श्रीराम के जयघोष से बनता सुहावना वातावरण । चारों तरफ भगवान श्र...
दुर्ग,भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
पूर्ण भक्ति पूर्ण, ओजपूर्ण गरिमामय, भगवान श्रीराम के जयघोष से बनता सुहावना वातावरण । चारों तरफ भगवान श्री राम का जय घोष। जय जय श्री राम का उद्घोष। पवन पुत्र हनुमान की जय। यह नजारा है यहां, जहां सर्व कल्यानार्थ सुंदरकांड का पाठ हो रहा है। यहां सुंदरकांड का पाठ करने हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण पहुंच गए हैं। ये भक्तगण दूर-दूर से आए हुए हैं।
Cont.
कहा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर इतना बड़ा धार्मिक आयोजन पहली बार हो रहा है।दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल के साथ रुद्राभिषेक किया।