रायपुर। असल बात न्यूज़।। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर कर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से संबं...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर कर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से संबंधित अनुपात ही संपत्ति के मामलों की जांच के लिए अनुमति देने का आग्रह किया है। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ अनुपात हीन संपत्ति के मामले में शिकायत की गई है जो कि विभिन्न एजेंसियों की जांच में सही पाई गई है। उन्हें जानकारी मिली है कि उक्त जांचकर्ता एजेंसियो के द्वारा ततसंबंधित मामले में राजभवन को रिपोर्ट भेजी गई है और यहां से आगे की कार्रवाई के लिए अनुमति चाही गई है।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राजभवन जाकर वहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।इस ज्ञापन में राज्यपाल से पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध अनुपात हीन संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच की अनुमति देने का आग्रह किया गया है। प्रतिनिधि मंडल के सदस्य अभी शाम को 5:00 बजे यहां राजभवन पहुंचे हैं।