भिलाई । असल बात न्यूज़।। चोरी के वाहनों को कबाड़ियों के द्वारा काटकर इस तरह से अलग-अलग टुकड़े-टुकड़े कर दिया जाता है कि, आपके सामने आपकी ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
चोरी के वाहनों को कबाड़ियों के द्वारा काटकर इस तरह से अलग-अलग टुकड़े-टुकड़े कर दिया जाता है कि, आपके सामने आपकी गाड़ी वहां पड़ी होगी, तब आप खुद भी अपने वाहन की एकबारगी पहचान नहीं कर सकते। चोरी के छोटे वाहन ही नहीं बड़े वाहनों ट्रक और ट्रेलर को भी इसी तरह से काटकर टुकड़े-टुकड़े कर दिया जाता है कि कोई भी उसे पहचान नहीं सकता कि वह किस वाहन का हिस्सा है। पुलिस में अभी एक ऐसे मास्टरमाइंड को पकड़ा है जोकि ट्रेलर चोरी कर उसे कबाड़ी को बेचने की तैयारी में था।
छावनी सीएसपी प्रभात कुमार से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भिलाई 3 में ट्रेलर चोरी के पुराने मामले का फरार मास्टरमाइंड आरोपी है। वह कबाड़ी का काम करता है। उसका नाम अमित गुप्ता बताया जा रहा है। उसके गिरफ्तार होने से पुराने कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।।वह चोरी के ट्रेलर को काट कर कबाड़ में बेचने की योजना बना रहा था। या अभी आशंका है कि यह ट्रेलर उसके द्वारा ही चोरी कर लाई गई थीं। इसी मामले का फरार सह आरोपी कबाड़ी दीपक गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है।