केलेण्डर के माध्यम से ‘जीते जीते रक्त दान-जाते जाते नेत्र दान‘ का दिया संदेश रायपुर, समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने आज ...
केलेण्डर के माध्यम से ‘जीते जीते रक्त दान-जाते जाते नेत्र दान‘ का दिया संदेश
रायपुर, समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने आज रायपुर के फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ शासकीय निःशक्त अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ के वार्षिक केलेण्डर 2023 का विमोचन किया। इस अवसर पर श्रीमती भेंड़िया ने सभी शासकीय निःशक्त अधिकारी-कर्मचारियों को नव वर्ष और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जारी केलेण्डर में शासकीय अवकाशों के साथ तीज-त्यौहारों की तिथियों का उल्लेख है। संघ ने केलेण्डर के माध्यम से ‘जीते जीते रक्त दान-जाते जाते नेत्र दान‘ का भी संदेश दिया है।
श्रीमती भेंड़िया से सौजन्य मुलाकात के लिए पहुंचे अधिकारी-कर्मचारियों ने उनका पुष्पगुच्छ से अभिवादन किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री पंकज वर्मा, छत्तीसगढ़ शासकीय निःशक्त अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ के मार्गदर्शक श्री संजय पाठक, प्रांतीय अध्यक्ष श्री श्री सी.एम. दीक्षित(जल संसाधन विभाग) एवं संघ के सदस्यगण श्री महेश साहू लेखा अधिकारी वित्त विभाग, सहायक अनुभाग अधिकारी-मंत्रालय श्री अशीष शर्मा, निज सहायक जीएसटी मुख्यालय श्री प्रीतम मानिकपुरी, राज्य कर अधिकारी जीएसटी श्री पुंगन चंद्राकर, आरएमए स्वास्थ्य विभाग श्री अमितेश्वर सिंह सहित जल संसाधन, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य शासकीय विभागों के निःशक्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।