रायपुर । असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी की मुसीबतें कम नहीं हो रही है। यहां नेता प्रतिपक्ष के पुत्र के खिलाफ एक...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी की मुसीबतें कम नहीं हो रही है। यहां नेता प्रतिपक्ष के पुत्र के खिलाफ एक आदिवासी युवती ने रेप का केस दर्ज करा दिया है। युवती ने महिला थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है तथा महिला आयोग को भी शिकायत की है। शिकायत में बताया गया कि जांजगीर-चांपा निवासी पलाश चंचल ने उसके साथ रेप किया है और उससे भाग गर्भवती भी हो गई। बाद में आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। पीड़ित युवती की शिकायत पर महिला पुलिस ने आरोपी पलाश के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में अपराध कायम कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि भानूपतापपुर उप चुनाव के दौरान वहां के भाजपा प्रत्याशी को भी रेप के आरोप से जूझना पड़ा था और भाजपा अंतत वहां से चुनाव हार गई। ताजा मामले में शिकायत करने वाली पीड़िता शासकीय कर्मचारी है। उसने शिकायत में बताया है कि आरोपी से उसकी वर्ष 2018 के दौरान फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई और पलाश चंदेल ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया था।
पीड़िता अनुसूचित जनजाति वर्ग से है। उसने आरोप लगाया है कि आरोपी दे शादी करने के नाम पर उसका लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया। इसी दौरान वर्ष 2011 में वह गर्भवती हो गई थी। उसने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे धोखे से गर्भपात की गोली खिला दी जिससे उसका गर्भपात हो गया । पीड़िता ने आरोपी पर उसके साथ मारपीट करने और पिता के ओहदे के चलते उसे शासकीय नौकरी से निकलवा देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।