भिलाई । असल बात न्यूज़।। जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन हुडको भिलाई एवं भिलाई मैत्री कॉलेज रिसाली सेक्टर भिलाई ने अकादमिक,अनुसं...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन हुडको भिलाई एवं भिलाई मैत्री कॉलेज रिसाली सेक्टर भिलाई ने अकादमिक,अनुसंधान, प्रशिक्षण , सम्मेलनों एवं संगोष्ठी में प्रशिक्षणार्थियों एवं शिक्षकों को साझा करके महाविद्यालय की गुणवत्ता को बढ़ाने एक एम ओ यू किया है।
आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ( IQAC) के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. श्रीमती सुजाता जगतगुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन प्राचार्य डॉ श्रीमती सुरेखा विनोद पाटिल भिलाई मैत्री कॉलेज विभागाध्यक्ष एवं IQAC श्रीमती मधुमिता सरकार (जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज )एवं IQAC संयोजक शंपा गोस्वामी(भिलाई मैत्री कॉलेज )की उपस्थिति में मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (mou)पर हस्ताक्षर किया गया।
जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज के सी. ओ. ओ. डॉ. दीपक शर्मा ने दोनों कॉलेज के प्राचार्यों को शुभकामनायें दीं। प्राचार्य डॉ. व्ही. सुजाता ने बताया कि इस अनुबंध के तहत दोनों संस्थानों के मध्य अकादमिक,अनुसंधान, प्रशिक्षण संबंधी कार्यशाला, सम्मेलनों एवं संगोष्ठी, प्रशिक्षणार्थियों एवं शिक्षकों को साझा करके महाविद्यालय गुणवत्ता को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा साथ ही मानव संसाधन विकास एवं गुणात्मक एवं नेतृत्व कौशल के विकास के अवसरों,सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, रुचिकर कार्यक्रमों साझा आयोजन किया जाएगा।