नई दिल्ली . मिड-कैप आईटी सर्विसेज कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge Limited) ने दिसंबर 2022 तिमाही में रिकॉर्ड तिमाही डील की हैं। इन डील ...
नई दिल्ली. मिड-कैप आईटी सर्विसेज कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge Limited) ने दिसंबर 2022 तिमाही में रिकॉर्ड तिमाही डील की हैं। इन डील की वैल्यू 345 मिलियन डॉलर रही है। कोफोर्ज को अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में 235.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 19.6 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 197.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
2056 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान कोफोर्ज लिमिटेड का रेवेन्यू 24
पर्सेंट बढ़कर 2055.8 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी
का रेवेन्यू 1658.1 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में
कंपनी का एडजस्टेड इबिट्डा मार्जिन 18.5 पर्सेंट रहा है। दिसंबर 2022
तिमाही में अमेरिका और यूरोप से मिलने वाला रेवेन्यू बढ़ा है। कंपनी के
टोटल रेवेन्यू में इन मार्केट की हिस्सेदारी करीब 80% है।
हर शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड दे रही कंपनी
कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 19 रुपये का अंतरिम डिविडेंड रिकमंड किया है।
कोफोर्ज लिमिटेड ने डिविडेंड पेआउट की रिकॉर्ड डेट 3 फरवरी 2023 फिक्स की
है। कोफोर्ज लिमिटेड ने दिसंबर 2022 तिमाही में 3 बड़ी डील्स साइन की हैं,
जिनमें 50 मिलियन डॉलर से ज्यादा का एक क्लाइंट और दो कॉन्ट्रैक्ट्स 30
मिलियन डॉलर से ज्यादा के हैं। आईटी कंपनी ने दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान
11 नए क्लाइंट्स जोड़े हैं। कोफोर्ज ने बताया है कि अगले 12 महीने के लिए
डील्स की टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 841 मिलियन डॉलर की है।