भिलाई । असल बात न्यूज़।। 15 जनवरी यानी भारतीय सेना का दिन। सेना के जवानों की वीरता के साथ कुर्बानियों को दिल से याद करने वाला दिन। हर साल...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
15 जनवरी यानी भारतीय सेना का दिन। सेना के जवानों की वीरता के साथ कुर्बानियों को दिल से याद करने वाला दिन। हर साल की तरह आज के दिन सेना इसे आर्मी डे के रूप में मनाती है l इसी अवसर पर स्वरूपानंद महाविद्यालय में एनसीसी बॉयज विंग तथा एनएसएस गर्ल्स विंग द्वारा संयुक्त रूप से इंडियन आर्मी डे बहुत धूमधाम से मनाया गया l इस विशिष्ट अवसर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति डॉ अरुणा पल्टा l कुलपति महोदय के सम्मान में एनसीसी तथा एनएसएस द्वारा उन्हें परेड दी गई जिसके बाद उन्होंने दोनों विंग्स का मुआयना भी किया l
परेड में एनसीसी की ओर से सीनियर अंडर ऑफिसर समर्थ देशमुख तथा जूनियर अंडर ऑफिसर ऋषि राजपूत तथा 11 कैडेट सम्मिलित हुए l एनएसएस गर्ल्स विंग की ओर से 8 कैडेट स्क्वाड, दो पायलट, तथा एक कमांडर दीक्षा के नेतृत्व में परेड हुई l परेड के दौरान एनसीसी ऑफिसर श्री अमित साहू तथा एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी विशेष रूप से मौजूद थे l
महाविद्यालय के सी.ओ.ओ डॉ दीपक शर्मा ने एनसीसी तथा एनएसएस की पूरी टीम को अग्रिम बधाइयां प्रेषित कीl
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि स्वरूपानंद महाविद्यालय के एनसीसी तथा एनएसएस की टीम ने भारतीय सेना के इस बेहद खास दिन को बेहद ही खास तरीके से मना कर स्वतंत्र भारत के पहले तथा सबसे कम उम्र के फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा को सच्ची श्रद्धांजलि दीl