दुर्ग,भिलाई । असल बात न्यूज़।। भिलाई में सड़क पर स्टंट बाजी और फूहड़ प्रदर्शन करने वाले लड़के, लड़की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए है...
दुर्ग,भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
भिलाई में सड़क पर स्टंट बाजी और फूहड़ प्रदर्शन करने वाले लड़के, लड़की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए हैं। यह दोनों बाइक में जिस तरह से आपत्तिजनक हालत में बैठे थे उससे सड़क पर आवागमन अनियंत्रित हो रहा था था तथा ये तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए और स्टंट बाजी कर रहे थे। कई लोगों ने इनका, तेज रफ्तार वाहन चलाने वाला वीडियो भी बनाया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।
स्थानी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों लड़के और लड़की एक बिना नंबर की बाइक पर सवार थे और उस पर कहीं रुक कर बैठे हुए थे तो कहीं काफी तेज रफ्तार से चला रहे थे। इनके अभद्र हरकतों से इन्हें देख कर सड़क पर भीड़ रुक जा रही थी। ये सेंट्रल एवेन्यू मार्ग पर गाड़ी चला रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव इस मामले में कुछ ही देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने जा रहे हैं और वे से इस अपराध के बारे में विस्तार जानकारी देंगे। इसमें, तब इन आरोपियों का नाम, पता भी सामने आ सकेगा।