One Tout (Other than IRCTC agent) handed over to RPF Post Bhilai (R Divn) रायपुर । असल बात न्यूज़।। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की टीम के द्व...
One Tout (Other than IRCTC agent) handed over to RPF Post Bhilai (R Divn)
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की टीम के द्वारा अवैध रूप से ई टिकट बनाने वाले दलालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत भिलाई में एक आरोपी को पकड़ा गया है।आरोपी के पास से लगभग चालीस ई टिकट बरामद की गई है जिसकी कीमत लगभग पच्चीस हजार रुपए बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम के द्वारा उक्त कार्रवाई खुर्सीपार भिलाई में संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के खिलाफ की गई है।इस दौरान वहां से total 40 E-tickets (including 02 nos. Future Journey E-tickets valued Rs. 4848.60/- and 38 nos. Past Journey E-tickets valued Rs. 24,574.09/-) बरामद की गई है। आरोपी का नाम 35 वर्षीय प्रीतम राम बताया गया है।