▪️ भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वाधान में दुर्ग रेंज के लिए एक दिवसीय सेमिनार का किया गया आयोजन भिलाई। असल बात न्यूज़।। दुर्ग रेंज के पुलिस ...
▪️ भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वाधान में दुर्ग रेंज के लिए एक दिवसीय सेमिनार का किया गया आयोजन
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
दुर्ग रेंज के पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एक सेमिनार का आयोजन कर अनाधिकृत जमा, अनियमित संस्थाओं एवं नए डिजिटल फ्रॉड की जानकारी दी गई।पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग डॉ आनंद छाबड़ा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ICAI बिल्डिंग सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ।पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा इस कार्यशाला का उद्घाटन किया और अपने उद्बोधन में गैर बैंकिग वित्तिय कंपनी के द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताते हुए अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव एवं भारतीय रिजर्व बैंक के उप महाप्रबंधक श्री सत्यनारायण मिश्रा , सीए श्री अजय सोमानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत साहू , एसडीएम श्री प्रवीण कुमार, डीसी श्री उत्तम कुमार तथा रेंज से आए पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।स्वागत उद्बोधन में भारतीय रिजर्व बैंक के उप महानिबंधक श्री सत्यनारायण मिश्र द्वारा कार्यशाला के विषय एवं उसकी महत्ता के संबंध में बताया गया।
कार्यशाला में सर्वप्रथम RBI के मुंबई कार्यालय से असिस्टेंट लीगल एडवाइजर श्री दयानंद गोंड के द्वारा CGPbI Act , Buds Act और अनियमित निकायों से संबधित प्रावधानों को बताया गया , साथ ही केस स्टडी स्टडी के द्वारा कानूनी प्रावधानों की बारिकियों को बताया गया | इसके पश्चात NBFCS , अनाधिकृत जमा लेने की गतिविधियां और नए युग की डिजिटल धोखाधड़ी पर भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक श्री चंदर सोनी ने केस स्टडी के माध्यम से विस्तृत व्याख्यान दिया
CA अजय सोमानी के द्वारा ऑडिट और उससे संबधित पहलू के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया। इसके सेवी के उप महाप्रबंधक श्री रोहित दुबे के द्वारा शेयर बाजार एवं उससे संबंधित अपराधो के बारे में बताया गया । प्रबंधक , RBI श्री प्रखर जामने के द्वारा कंपनिया के संबंध में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रावधानों एवं ऑनलाइन जानकारी प्राप्त किए जाने के संबंध में व्याख्यान दिया गया ।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस महानिरीक्षक ,पुलिस अधीक्षक,तथा भारतीय रिजर्व बैंक से आए सभी वक्ताओं का तथा रेंज से आए सभी अधिकारी कर्मचारी का धन्यवाद ज्ञापन डीएसपी लाइन श्री निलेश द्विवेदी के द्वारा किया गया इस कार्यशाला को रेंज से आए सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुलिस के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
सेमिनार को सफल बनाने में संपूर्ण व्यवस्था प्रभारी सूबेदार तृप्ति सिंह राजपूत, उप निरीक्षक संकल्प राय (कंप्यूटर कार्य), सेमिनार रजिस्ट्रेशन कार्य प्रधान आरक्षक ज्ञानदत्त मिश्रा, आरक्षक दीपेश वर्मा, हिरेश वर्मा, वीडियोग्राफी एंड फोटोग्राफी आरक्षक विजेंद्र सिंह, पी.आर.ओ आरक्षक प्रशांत शुक्ला की भागीदारी रही।