दुर्ग । असल बात न्यूज़।। थाना दुर्ग में अपराध क्रमा ंक 145/2023 धारा 302, 307, 34 भादवि क े मामलें में दिनांक 19/02/2023 का े थाना दुर्ग...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
थाना दुर्ग में अपराध क्रमा ंक 145/2023 धारा 302, 307, 34 भादवि क े
मामलें में दिनांक 19/02/2023 का े थाना दुर्ग पुलिस का े सूचना मिली की संकट मोचन
हनुमान मंदिर के पास कंडरापारा दुर्ग में गजेन्द्र विष्वकर्मा पिता मोहन विष्वकर्मा साकिन
कंडरापारा दुर्ग का े राकेष साहू, अजय साहू व घनष्याम साहू उर्फ पप्पू उर्फ का ेबरा द्वारा
पुरानी रंजीश के कारण हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से मृतक गजेन्द्र विष्वकर्मा का े
गर्दन, सीना, पेट एवं शरीर के अन्य स्थानों पर मारकर हत्या कर दिया एवं रमेष विष्वकर्मा
का े पेट में धारदार चाकू मारकर प्राण घातक हमला करने कि सूचना पर थाना दुर्ग मंे मर्ग
क्र ंमाक 21/2023 धारा 174 जाफा ै. कायम व अपराध क्र ंमाक 145/2023 धारा 302,
307, 34 भादवि कायम कर विवेचना मंे लिया गया। तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक एस.
एन. सिंह हमराह स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों
का े दिया गया। सूचना पर तत्काल अति.पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री संजय धु्रव, तथा नगर
पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री वैभव बैंकर (भापुसे) घटना स्थल पहुंचे, घटना स्थल का निरीक्षण
किया गया, घटना की गंभीरता का े देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री अभिषेक
पल्लव के मार्गदर्शन में, एवं अति.पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री संजय धु्रव, तथा नगर पुलिस
अधीक्षक दुर्ग श्री वैभव बैंकर (भापुसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल श्री नसरउल्ला
सिददकी के निर्देशन में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक श्री एस.एन. सिंह के नेतृत्व में टीम गठित
कर आरोपी पतासाजी हेतु टीम का े रवाना किया गया। प्रकरण में आरोपीगण को पुलिस
अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी
दुर्ग के नेतृत्व में थाना स्टाफ के द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये चंद घंटों के अंदर
हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपी का े गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एस.
एन. सिंह, उप निरीक्षक देवादास भारती, सउनि ए.आर. साहू, प्र.आर. राज ेन्द्र वानखेडे
आरक्षक, उत्कर्ष सिंह, लव पाण्डेय, अलाउद््दीन, विकास ठाक ुर एवं डूमन लाल साहू का
सराहनीय भूमिका रही।