रायपुर । असल बात न्यूज़।। भारतीय जनता पार्टी जिला रायपुर द्वारा 17 फरवरी 2023 को जिले के शहरी एवं देहात क्षेत्रों मैं प्रस्तावित चक्का ज...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
भारतीय जनता पार्टी जिला रायपुर द्वारा 17 फरवरी 2023 को जिले के शहरी एवं देहात क्षेत्रों मैं प्रस्तावित चक्का जाम की दिक्कतों से आम लोगों को बचाने कई मार्गों को परिवर्तित कर दिया है। पार्टी के द्वारा दोपहर में दोपहर 2:00 से 4:00 तक चक्का जाम की घोषणा की गई है तथा15 स्थानों पर चक्का जाम किया जाना प्रस्तावित है । दुर्ग भिलाई से भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग सड़क मार्ग से राजधानी रायपुर जाते हैं, उन्हें भी इस चक्काजाम के दौरान परिवर्तित मार्ग पर ध्यान देने की जरूरत रहेगी।
जिला प्रशासन के द्वारा शहरी व देहात क्षेत्र में एक साथ चक्काजाम से होने वाली परेशानियों को समझते हुए लोगों से परेशानियों से बचने वेवैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील की है।
रायपुर शहर के भीतर चक्काजाम हेतु प्रस्तावित स्थल
*फाफाडीह चौक, तेलीबांधा चौक, भगत सिंह चौक, रावण पुतला के पीछे रिंग रोड नंबर 1, सुंदर नगर चौक, बुढ़ापारा चौक बिजली ऑफिस, कपूर होटल के पास केनाल रोड, टाटीबंध चौक, आमापारा चौक, तेलघानी नाका चौक, खमतराई बाजार चौक, भनपुरी चौक, पचपेड़ी नाका चौक एवं लालपुर ओवरब्रिज।
*जिले के देहात क्षेत्र में चक्का जाम हेतु प्रस्तावित स्थल
जिले के देहात क्षेत्रों में निम्नलिखित 9 स्थानों पर चक्का जाम किया जाना प्रस्तावित है: - *बिलासपुर मार्ग में धरसीवा-चरोदा रोड, बलौदा बाजार मार्ग में सारागांव तिराहा , डीडीयू तिराहा खरोरा, ग्राम भैंसा, महासमुंद मार्ग में मंदिर हसौद टोल प्लाजा के पास एवम् राय देवता मंदिर के पास आरंग, अभनपुर-धमतरी मार्ग में ग्राम केंद्री के पास, सौरभ पेट्रोल पंप के पास तिल्दा एवं ग्राम तुलसी के पास चक्का जाम किया जाना प्रस्तावित है।चक्का जाम दोपहर 2:00 से 4:00 तक रहेगा।