रायपुर । असल बात न्यूज़।। राजधानी रायपुर में आज फिर एक चाकूबाज पकड़ा गया है। यह चाकूबाज आरोपी पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
राजधानी रायपुर में आज फिर एक चाकूबाज पकड़ा गया है। यह चाकूबाज आरोपी पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी एक युवक को चाकू मारकर फरार हो गया था। आरोपी को लगभग तीन महीने बाद पकड़ने में सफलता मिली है।उसके कब्जे से चाकू जप्त किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना उरला, नगर निगम बीरगांव के पीछे निवासी मंसूर अली को आग तापने के दौरान आरोपी आसिफ उर्फ बबलू खान ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच करते हुए चाकू से मारकर घायल कर दिया था और फरार हो गया था। आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में धारा 294, 324, 506 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रहीं थी।
आरोपी आसिफ उर्फ बबलू के विरूद्ध वर्ष 2020 में थाना उरला में एक अन्य अपराध भी पंजीबद्ध है।वह घटना कारित कर लगातार फरार चल रहा था। थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान आरोपी की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होने पर उरला पुलिस की टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी को गिरफ्तार किया गया।