भिलाई । असल बात न्यूज़।। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। अतिथि व्याख्यान के प्रमुख वक्ता प्रो बलराज ताम्रकार , सहायक प्राध्यापक , डॉ मनरखन साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल थे। व्यख्यान का विषय वैश्वीकरण था। अतिथि का स्वागत राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ श्रीमती किरण रामटेके द्वारा किया गया।
प्रो बलराज ताम्रकार ने भारत की अर्थव्यवस्था पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि कैसे भारत सोने की चिड़िया से ब्रिटिश शासन के दौरान शोषित होते हुए निर्धनता की गर्त में चला गया। उसके पश्चात उन्होंने स्वतंत्र भारत की औद्योगिक नीतियों पर प्रकाश डाला तथा देश की समाजवादी नीतियों और मिश्रित अर्थव्यवस्था के बारे में बताया। उन्होंने 1991 में प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव तथा डॉ मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधारों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया । उन्होंने विशेष रूप से उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण(एल.पी.जी) को परिभाषित किया और इस पर लंबी चर्चा की। अंत में उन्होंने वैश्वीकरण के गुण और दोष को भी बताया।
उन्होंने महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान परिषद का उद्धघाटन भी किया।
कार्यक्रम में प्रो श्रीमती सुशीला शर्मा और प्रो अमृतेष शुक्ला उपस्थित रहे। मंच संचालन राजनीति विज्ञान परिषद की सचिव कु किरण यादव ने किया। इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में अधिक संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।