रायपुर । असल बात न्यूज़।। ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2022-2023 में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम आज रवाना हो रही है। इस टीम क...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2022-2023 में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम आज रवाना हो रही है। इस टीम का उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मिलना कुर्रे नेतृत्व कर रही हैं । टीम में कुल 44 सदस्य हैं।66वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2022-2023 का आयोजन 13 से 17 फरवरी 2023 तक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों की पुलिस टीम एवं केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की टीम भाग लेगी।
पुलिस मीट प्रतियोगिता में साइंटिफिक एड टू इंवेस्टिगेशन, फोटोग्राफी कम्पटीशन, विडीयोग्राफी, एण्टी सेवोटाज चेक, कम्प्यूटर अवेयरनेश तथा डॉग स्क्वाड से संबंधित प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी।
छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के मैनेजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एन.के. सिक्केवाल हैं तथा टीम के सदस्य इस प्रकार हैं-
साइंटिफिक एड टू इंवेस्टिगेशन- दुर्गेश कुमार वर्मा, विद्या भूषण भारद्वाज, संजय यादव, रूपेश महन्त, अनिता प्रभा मिन्ज, अनिता अय्याम, विजय कुमार इक्का, तुलेश चन्द्रवंशी, सुनील दास, राजकुमार साहू, गोवर्धन मांझी, विल्फ्रेड मसीह।
एण्टी सेवोटाज चेक- त्रिभुवन सिंह, डिकेश्वर वैष्णव, राजेश ठाकुर, लालू कौशिक, तोमेश्वर देशमुख, के. रामकृष्ण राव, योगेश दत्त पाण्डेय, निर्मल बारा, निर्मल कुमार।
कम्प्यूटर अवेयरनेश- चिंतामणी साहू, प्रदीप कुमार श्रीवास, संतोष कुमार साहू।
फोटोग्राफी कम्पटीशन- निलाम्बर मिश्रा, दिलीप जेठवा, मनीष ठाकुर।
विडीयोग्राफी- नेवान्त मिश्रा, शीत कुमार, शैलेन्द्र कुमार साहू।
डॉग स्क्वाड- राजकपूर, संजय कुमार, दीपक कुमार, राजीव, वेन्कटेश्वर।
पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने पुलिस ड्यूटी मीट में सम्मिलित होने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।