इंटरनेट डेस्क । केंद्र सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है और इस बजट में महिलाओं के लिए भी सरकार ने घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार महिलाओ ...
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है और इस बजट में महिलाओं के लिए भी सरकार ने घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार महिलाओ के लिए सरकार की और से महिला सम्मान बचत पत्र की घोषणा की गई है। जानकारी के अनुसार यह एकमुश्त नई लघु बचत योजना है।
खबरों की माने तो इस योजना में मार्च 2025 तक दो साल की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत महिलाओं को दो साल में दो लाख रुपये तक की सेविंग पर जबरदस्त रिटर्न की गारंटी दी जा रही है। इस योजना में कोई भी औरत हो या फिर लड़की हो वो दो लाख रुपए तक का निवेश कर सकती है।
जानकारी के अनुसार इस योजना में निवेश करने पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा और ये योजना मार्च 2025 तक लागू रहेगी। खबरों के अनुसार यह एक वन टाइम न्यू सेविंग स्कीम है। अगर आप भी पैसा निवेश करना चाहती है तो आप इसका चुनाव कर सकती है।