कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जिते...
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर एवं अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 22 फरवरी दिन बुधवार को अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम सेमीनार का आयोजन वृन्दवान हॉल सिविल लाईन्स में दोपहर 3ः30 बजे से होगा।
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष श्री परमानन्द जैन एवं प्रदेश महामंत्री श्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर एवं अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 22 फरवरी दिन बुधवार को अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम सेमीनार का आयोजन वृन्दवान हॉल सिविल लाईन्स में दोपहर 3ः30 बजे से होगा। उपरोक्त सेमीनार में मुख्य अतिथि श्री मयंक श्रीवास्तव जी, (आईपीएस) निदेशक अग्निशमन विभाग (छ.ग. शासन) एवं श्री अमर पारवानी जी कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा विशिष्ठ अथिति श्री जगमोहन जैन जी, सेवानिवृत्त, चीफ फायर ऑफिसर (बीसएसपी) एवं श्री अरविंद रस्तोगी जी, संयुक्त सचिव (एफएसएआई) होगें। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम की जानकारी दी जायेगी।
कैट युवा टीम के प्रदेश अध्यक्ष श्री अवनीत सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री अमर धिगांनी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री विजय पटेल ने बताया कि उपरोक्त सेमीनार में अग्निशमन विभाग के अधिकारी, बीमा कम्पनी के अधिकारी एवं अग्निशमन उपकरण विक्रेता विशेष रूप से उपस्थित रहेगें। अभी गर्मी आने वाली है, जिससे कि दुकानों में आग लगने की घटनाएॅ बढ़ जाती है। इस प्रकार के दुर्घटना से कैसे बचा जा सकता है। तथा इससे होने वाली हानि को कैसे रोका जा सकता है। दुर्घटना होने पश्चात् व्यापारियों को बीमा कम्पनी से क्या-क्या लाभ मिल सकतें है, की जानकारी दी जायेगी। कैट युवा टीम सभी व्यापारियो से अपील करती है कि उपरोक्त सेमीनार में जरूर पंहुचे और इसका लाभ उठाये।
उपरोक्त सेमीनार हेतु कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में एक मिटिंग हुई जिसमें कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी एवं कैट युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, वासु माखीजा, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, महेश खिलोसिया, सतीश श्रीवास्तव, अवनीत सिंह, अमर धिंगानी एवं विजय पटेल आदि।