Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की नहीं हुई मौत

  नयी दिल्ली,  देशभर में राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्...

Also Read

 

नयी दिल्ली,  देशभर में राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,745 पर बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बनी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.57 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले 1,817 पर बरकरार हैं और इसी अवधि में कोरोना से 91 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिससे कोविड से निजात पाने वालों की, अब तक कुल संख्या बढ़कर 4,41,50,892 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।
देश में पिछले 24 घंटे में सात राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और शेष राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में तीन सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 10 रह गई है। राज्य में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 19,80,872 हो गई है और मृतकों की संख्या 26,522 पर स्थिर है।
इस अवधि में केरल में एक सक्रिय मामला बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,211 हो गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 67,57,101 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,578 पर बरकरार है।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 10 सक्रिय मामले बढ़ने से, इनकी कुल संख्या बढ़कर 154 हो गयी। इस महामारी से अब तक 40,32,573 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक कुल 40,309 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
इसके अलावा, महाराष्ट्र में कोरोना का एक सक्रिय मामला बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 86 हो गयी है। इस दौरान 11 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,704 तक पहुंच गयी है और राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,48,421 पर स्थिर है।