Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों की पे मैट्रिक्स लेवल 14 पर पदोन्नति

  रायपुर । असल बात न्यूज़।।  राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों को पे मैट्रिक्स लेवल 14 में पदोन्नति दी गई है। वर्ष 2007 बैच के...

Also Read

 रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों को पे मैट्रिक्स लेवल 14 में पदोन्नति दी गई है। वर्ष 2007 बैच के इन अधिकारियों को 16 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर लेने पर यह पदोन्नति दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि इन अधिकारियों को मेडक कार्य ट्रेनिंग फेस iv मैं अनिवार्य रूप से हिस्सा लेना होगा। पदोन्नति देने के साथ इन अधिकारियों की नवीन पद स्थापना भी की गई है। 

जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुश्री शम्मी आबिदी, बसावराजू एस, फेमस बुखार गुप्ता मोहम्मद कैसर अब्दुल हक और यशवंत ठाकुर और  भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ कै सी देवासेनापति को यह पदोन्नति दी गई है। 

पदोन्नति के साथ सुश्री शम्मी आबिदी की आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक अंतव्यवसाई सहकारी वित्त एवं विकास निगम एवं संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान और आयुक्त, वक्फ सर्वे 

बसवराजू एस की सचिव, गृह विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, वन विभाग 

हिमशिखर गुप्ता की सचिव, सहकारिता विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, वाणिज्य कर अधिकारी एवं पंजीयन को छोड़कर विभाग एवं सचिव, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग 

मोहम्मद कैसर अब्दुल हक की सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा रायपुर विशेष कर्तव्य अधिकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग 

और यशवंत कुमार की आयुक्त रायपुर संभाग रायपुर के पद पर नवीन पदस्थापना की गई है। श्री यशवंत कुमार अभी इसी पद पर हैं।