दुर्ग । असल बात न्यूज़।। दुर्ग पुलिस महादेव एप से जुड़े सटोरियों खिलाफ लगातार के लिए कदम उठा रही है और सटोरियों के विभिन्न ठिकानों पर लगाता...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
दुर्ग पुलिस महादेव एप से जुड़े सटोरियों खिलाफ लगातार के लिए कदम उठा रही है और सटोरियों के विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। दुर्ग पुलिस की यह छापामार कार्यवाही पूरे देश में चल रही है।अभी अंबिकापुर में कारवाई की गई है। दुर्ग पुलिस ने वहां महादेव की दो शाखाओं को ध्वस्त करते हुए बड़ी संख्या में सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के non-bailable section और आई टी एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है।
दुर्ग को पुलिस ने महादेव के अब तक 21 ठिकानों को ध्वस्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी अंबिकापुर में 2 ठिकानों को ध्वस्त किया गया है। वहां पकड़े गए आरोपियों के नाम सद्दाम हुसैन पिता जमालूद्दीन उम्र 32 वर्ष साकिन फरीद नगर भिलाई ,.दीपक कुमार ध्रुव पिता रामकुमार उम्र 23 वर्ष पता घासीदास नगर जामुल , .अनय शर्मा पिता विजय शर्मा उम्र 20 वर्ष पता ews 1259 होसिग बोड जाम, र्षदीप पिता मनजीत सिंह 19 वर्ष अनिल किराना स्टोर के पीछे बी एम शाह हॉस्पिटल के पास सुपेला, नवीन चौधरी पिता रघुवीर चौधरी 19 वर्ष बीएम शाह हॉस्पिटल के पास सुपेला, फारुख रंगरेज पिता मुन्ना रंगरेज उम्र 25 वर्ष संतरा वाड़ी दुर्ग,. पीयूष खेत्रपाल पिता हरीश खेत्रपाल उम्र 27 वर्ष कादंबरी नगर दुर्गा मंदिर के पास दुर्ग ,रोहित सिंह पिता जसवीर सिंह उम्र 23 पता जामुल ,10. के गौतम पिता के सिवा उम्र 22 बालाजी नगर खुर्सीपार ,. शिवा विषय पिता शशि विषय 22 वर्ष बालाजी नगर खुर्सीपार और सुधीर चौधरी पिता मोहन चौधरी उम्र 23 पता घासीदास नगर जामुल बताए गए हैं। आरोपियों के पास से ,7लैपटॉप,16मोबाइल फ़ोन,पासबुक,एटीएम ,रजिस्टर बरामद किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा है जिला पुलिस ने युवाओं को महादेव सट्टा ऐप से नहीं जुड़ने के लिए सतर्क किया है, चेतावनी दी गई है इसके बावजूद युवा इससे जुड़ रहे हैं तो ऐसे आरोपियों के खिलाफ नॉन बेलेबल धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।