दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्रों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण जशपुरनगर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जशपुर प्रवास के दौरान...
दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्रों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
जशपुरनगर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जशपुर प्रवास के दौरान जशपुर में 91 लाख 98 हजार की लागत् से एकलव्य खेल अकादमी तीरंदाजी केन्द्र की घोषणा की गई थी। जिला प्रशासन के सार्थक पहल से मुख्यमंत्री के घोषणा का अमल किया गया है। जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों व वनांचलों के प्रतिभावान छात्रों के प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए रंजीता स्टेडियम के परिसर में तीरंदाजी केन्द्र एवं एकलव्य खेल अकादमी का संचालन किया जा रहा है। जहाँ चयनित बच्चों को निःशुल्क अध्ययन, प्रशिक्षण एवं आवास की पूर्ण व्यवस्था प्रदान की गई है। अकादमी में तिरांदाजी, ताईक्वांडो और तैयारकी के 10-10 बच्चे प्रशिक्षण ले रहें हैं। विशेष कर पहाड़ी क्षेत्र और दूरस्थ अंचल के बच्चों का चयन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि संस्थान में तीरंदाजी, ताइक्वांडो एवं तैराकी विधा शामिल है। जिसके अंतर्गत कुल 30 छात्रों का चयन हुआ है।