नई दिल्ली . टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 120 रनों की यादगार पारी खेली थी। बॉर्डर-गावस्कर ट...
क्रिकबज पर दिनेश कार्तिक ने कहा, 'इसमें कोई शक ही नहीं है कि रोहित शर्मा वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज है। बिना किसी बहस के वह तीनों फॉर्मेट में मिलाकर देश के लिए खेलने वाले बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने हाल में कप्तान के तौर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया। भारत में उन्होंने टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर करीब 75 की औसत से रन बनाए हैं। वाइट बॉल क्रिकेट में जब से वह मिडिल ऑर्डर से सलामी बल्लेबाज बने, तब चीजें उनके लिए बहुत तेजी से बदल गईं।'
हालांकि दिनेश कार्तिक को लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की जितनी तारीफ होनी चाहिए, उतनी हुई नहीं है। उन्होंने कहा, 'आप देख सकते हैं कि वह बैटिंग का लुत्फ उठाता है। वह पहले तेज गेंदबाजों को और फिर स्पिनरों को निशाना बनाता है। वह ऐसा खिलाड़ी है, जो भारत के लिए बहुत खास है। लेकिन कई बार मुझे ऐसा लगता है कि उसे टेस्ट क्रिकेट में उतना सेलिब्रेट नहीं किया गया, जितना किया जाना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उसको जितना भी समय मिला है, उसने उसमें शानदार प्रदर्शन किया है।'