हमीरपुर/ऊना (हिमाचल प्रदेश), हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अम्ब अनुमंडल में बुधवार की रात आग लगने की घटना में एक बच्ची समेत चार बच्चे ...
हमीरपुर/ऊना (हिमाचल प्रदेश), हिमाचल प्रदेश के
ऊना जिले के अम्ब अनुमंडल में बुधवार की रात आग लगने की घटना में एक बच्ची
समेत चार बच्चे जिंदा जल गये।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी आशीष पठानिया ने बताया कि अंब में बुधवार देर रात बिहार में
दरभंगा जिला निवासी भदेश्वर दास और रमेश दास की फूस की झोपड़ियों में
दुर्घटनावश आग लग गयी जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गयी।
मृतकों में रमेश दास के तीन बच्चे नीतू (14), गोलू कुमार (7), शिवम कुमार
(6) और उनके रिश्तेदार कालिदास का पुत्र सोनू कुमार (17) शामिल हैं। जो
दुर्घटना के समय रमेश दास की झोपड़ी में सो रहा था।इस आग में करीब 30 हजार
रुपए भी जलकर राख हो गए।
आग लगने की सूचना मिलते ही अंब से तत्काल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को और ज्यादा फैलने से रोका।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू और उप मुख्यमंत्री मुकेश
अग्निहोत्री ने इस दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों से
प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने को कहा है।